logo

ओवैसी की पार्टी बिहार की और 9 संसदीय सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी, यहां करेगी मुकाबला

owasi2.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार में अब चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है।  असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM 9 से अपने दांव ठेकने की बात कही है। AIMIM 9 संसदीय सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी। AIMIM शिवहर, गोपालगंज, पाटलिपुत्रा, महराजगंज, मधुबनी, जहानाबाद, काराकाट और वाल्मीकिनगर या मोतीहारी से चुनाव लड़ेगी। इस बात की घोषणा पार्टी के प्रदेश महासचिव इंजीनियर आफताब आलम ने प्रेस कांफ्रेंस करके की। कहा जा रहा है कि राजद के रवैये से नाराज होकर और पार्टी को इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं करने से आहत AIMIM ने यह फैसला लिया है। ऐसे में AIMIM का इन 9 संसदीय सीटों से उतरना इंडिया गठबंधन को भारी पड़ सकता है। ओवैसी की पार्टी उनका चुनावी समीकरण बिगाड़ सकती है।  

किशनगंज से चुनाव लड़ चुकी है एआईएमआईएम

सोमवार को एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश महासचिव इंजीनियर आफताब आलम ने घोषणा करते हुए बताया कि पार्टी बिहार के शिवहर, गोपालगंज, पाटलिपुत्रा, महराजगंज, मधुबनी, जहानाबाद, काराकाट और वाल्मीकिनगर या मोतीहारी से चुनाव लड़ेगी। पार्टी किशनगंज लोकसभा सीट पर पहले ही चुनाव लड चुकी है। इस तरह कुल पार्टी दस सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86

Tags - Bihar newsLoksabha election 2024AIMIM

Trending Now